झांसी। गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया सहित तीन आरोपियों को दो अलग अलग थानों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।थाना मऊरानीपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के अलीपुरा निवासी चंदन अहिरवार और उसके साथी विश्वनाथ श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनो पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। दोनो आरोपी कई दिनों से फरार चल रहे थे। पकड़े गए दोनो आरोपियों पर दर्जनों चोरी सहित अपराधिक मामले दर्ज है। वही गुरसराय थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी मुकेश अहिरवार निवासी ग्राम सिवा निवासी को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






