
झांसी। सहकार भारती झांसी विभाग के द्वारा सहकारिता दिवस के उपलक्ष में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री डॉ अरुण सिंह जी विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र , प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र , प्रदेश मंत्री क के ओझा , उपस्थित रहे। अध्यक्षता विभाग संयोजक आंचल अड़जरिया ने की इस अवसर पर झांसी महानगर के उपाध्यक्ष एसएस सिंह सहित ललितपुर जिले से संतोष चौरसिया बृजेश गुप्ता, नीलम सोनी, राजकुमारी बुंदेला, उपस्थित रहे। अतिथियों ने भारत माता एवं सहकार भारती के संस्थापक इनामदार के चित्र पर माल्यार्पण का एवं दीप प्राजूलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सहकार भारती के विषय में विस्तार पूर्वक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार भारती की भूमिका सहकारिता के माध्यम से कृषि का विकास सहकारिता आंदोलन से गांव में होने वाले परिवर्तन गांव के विकास डेरी उद्योग के विकास मत्स्य रेशम बंबू सहित अन्य उद्योगों पर प्रकाश डाला गया। बताया गया कि सहकार भारती के माध्यम से किस तरह स्वयं का परिवार का एवं समाज का पालन पोषण कर उदधार किया जा सकता है । उद्योग लघु उद्योग कुटीर उद्योग स्थापित करने में सहकार भारती लगातार लोगों की मदद कर रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु भी सरकार भारती कार्यकर्ता निरंतर प्रयासरत हैं। किसानों को होने वाली खाद की समस्या बीज की समस्या को हल करने में भी सरकार भारती लगातार प्रयासरत है अब सहकारिता के माध्यम से गैस एजेंसी पेट्रोल पंप जैसे कारोबार भी सुलभ हो गए हैं। आते हैं आप सभी सहकार भारती के सदस्य बन सहकार भारती से जुड़े ऐसी अपेक्षा सभी ने की कार्यक्रम में सहसंयोजक प्रवीण एवं जिला महामंत्री उदय सोनी ने संचालन किया आभार राजेंद्र सहरिया ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






