Home उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई

जल जीवन मिशन योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई

30
0

झांसी। डॉ० आदर्श सिंह, आयुक्त, झाँसी मण्डल, झाँसी की अध्यक्षता में मण्डलार्न्तगत जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक दिनांक 12.01.2024 को आयुक्त सभागार में की गई। योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि जनपद झाँसी में 10 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित निर्माणाधीन है, जिनमें 613 ग्राम सम्मिलित है। इसी प्रकार जनपद जालौन में 4 नग योजनायें सतही श्रोत पर एवं 1 नग योजना नलकूप पर आधारित है, जिसके अन्तर्गत 255 नलकूप निर्मित किये जाने हैं। उक्त योजनाओं में कुल 874 ग्राम सम्मिलित है तथा जनपद ललितपुर में 15 नग योजनायें सतही श्रोत पर आधारित है, जिनमें 560 ग्राम सम्मिलित है। मण्डलान्तर्गत कुल 30 नग योजनायें निर्माणाधीन है, जिनकी औसत प्रगति 82 प्रतिशत है तथा अनुबन्धित लागत रु. 3880.74 करोड़ है। जनपद झॉसी में वर्तमान तक 340 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ की गई है। इस प्रकार जनपद ललितपुर में 320 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ की गई है तथा जनपद जालौन में 288 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रारंभ की गई है। जनपद झांसी एवं जालौन में मैसर्स बी०जी०सी०सी० द्वारा निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति धीमी पाई गई। जिस पर आयुक्त, झांसी मण्डल, झांसी द्वारा कड़े निर्देश दिये गये कि तीव्र गति से कार्य कराते हुए योजनाओं से पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करते हुए आमजनमानस को लाभान्वित करें। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों को योजना से सम्बन्धित जो भी कार्य पूर्ण किये जाने हेतु उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि योजना का लाभ आमजन मानस को जल्द से जल्द प्राप्त हो सके। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण), झॉसी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति), झांसी /जालौन / ललितपुर, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), जालौन/ ललितपुर एवं अन्य अधिकारीगण तथा कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here