Home उत्तर प्रदेश प्रत्येक धर्म पवित्र है उसकी अच्छाइयों को ग्रहण करें : डॉ० संदीप...

प्रत्येक धर्म पवित्र है उसकी अच्छाइयों को ग्रहण करें : डॉ० संदीप सरावगी

28
0

झाँसी। ईसाई धर्म के पवित्र त्यौहार क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैथोलिक संप्रदाय के सेक्रेड हार्ट चर्च के अनुयायी चर्च के फादर आरोग्य स्वामी के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे, जहाँ केरल सिंगिंग के साथ नववर्ष एवं ईसा मसीह के जन्म के पूर्व सभी को शुभकामना संदेश दिया, कुछ लोग इस अवसर पर सांता क्लाॅज़ का भेष रखकर पहुंचे। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा प्रत्येक धर्म हमें सत्य पर चलने का रास्ता दिखाता है हमें प्रत्येक धर्म की अच्छाइयों को ग्रहण करना चाहिए जन्म के समय हम मनुष्य मात्र होते हैं उसके बाद धार्मिक संस्कार ग्रहण किए जाते हैं धर्म से पूजा पाठ की पद्धतियां बदल जाती है लेकिन सामाजिक रूप से सभी समान हैं। इस अवसर पर चर्च की ओर से जिमी जेम्स, दास एंथोनी, जेवियर जोसेफ, नैंसी मसीह, अलीशा डेनियल, ईशा जोसेफ माही वर्मा, जॉर्जिना, सांई यश वर्मा एवं संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता, राजू सेन, ललित रायकवार, सुशांत गेड़ा, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, पूजा रायकवार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here