झांसी। झांसी पुलिस द्वारा चलाए गए शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत प्रेमनगर, बड़ागांव, पूछ, मोठ थाना पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से सात शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल और भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद कर लिया है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना की हसारी चौकी और बिजौली चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान टोरिया निवासी राजू हलवाई और मोहित अहिरवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस किलो दो सौ ग्राम गांजा, वही पूछ थाना पुलिस ने गत दिवस हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले फतेहपुर स्टेट निवासी मेहताब और मुकेश साहु को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन डीजे मशीन, बरामद कर ली। वही मोठ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम सेमरी निवासी आत्माराम यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया। वही पूछ थाना पुलिस ने महाराजगंज निवासी पृथ्वी राज पाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया। वही बड़ागांव थाना पुलिस ने शंकर गढ़ निवासी कृष्ण पाल राजपूत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





