झांसी। बुंदेलखंड की पहचान ऊंचे ऊंचे पहाड़ और सौंदर्य प्राकृतिक ही है। लेकिन इसको माफियाओं की नजर ऐसी लगी की जहां जहां ऊंचे पहाड़ और घने जंगल है उन्हे नष्ट नाबूत कर माफियाओं ने ऊंची ऊंची बिल्डिंग अवैध मॉल आदि खड़े कर लिए। माफियाओं की इस कारगुजाती को जिम्मेदार विभाग मौन बनकर बैठा देखता रहता है। जिसका नतीजा यह है की आज हमारी वर्षो पुरानी पहाड़ी भी धीरे धीरे समाप्ति की ओर चल रही। मेडिकल कोलेज से बाईपास जाने वाले मार्ग पर स्थित चर्चित चिकित्सक के हॉस्पिटल के पास पहाड़िया को हरा पर्दा डालकर काट जमीन को जेसीबी मशीन से समतल कर बेसमेंट बनाया जा रहा है और जिम्मेदार मौन है और माफिया इसमें लाखो करोड़ो कमा कर अपना निजी स्वार्थ पूरा कर भाग निकलते है।जानकारी के मुताबिक मेडिकल कोलेज के सामने स्थित कैमासन माता मंदिर कि पहाड़िया को कई माफियाओं ने धीरे धीरे काट डाली और जमीन को समतल कर उसे बेच कर अपना निजी स्वार्थ पूरा कर भाग निकले। इस पहाड़िया को काट काट कर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से बिना मानचित्र के कुछ अस्पताल बना लिए कइयों ने अवैध फ्लैट बना लिए। धीरे धीरे इस प्रकृति को नष्ट किया जा रहा है और जिम्मेदार मौन बने बैठे है। अभी हाल ही में मेडिकल कोलेज के गेट नंबर तीन के सामने थोड़ा आगे चलकर स्थित पहाड़िया को हरा पर्दा डालकर जेसीबी मशीन ने खोद डाला और जमीन को समतल कर बेसमेंट बनाया जा रहा है। सूत्र बताते है यहां कोई बड़ा हॉस्पिटल बनाने की तैयारी है लेकिन जेडीए और नगर निगम से कोई भी मानक पूरे नही किए गए है। अब देखने वाली बात होगी क्या इसी प्रकार जिम्मेदार मौन बनकर पूरी प्रकृति संपदा को नष्ट होते देखेंगे या फिर इन अवैध निर्माण और माफियाओं पर कोई कार्यवाही करेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






