झांसी। पुलिस की कार्यवाही भले ही एक दो स्पा सेंटर पर हो गई हो। लेकिन गठजोड़ में चलने वाले स्पा सेंटर के मालिकों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। झांसी का एक नामचीन गुप्ता जो कानपुर की नंबर प्लेट लगाकर चार पहिया गाड़ी से झांसी में घूमता है। यह जनपद झांसी शहर में आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटर में पार्टनर बना हुआ है। सूत्र बताते है कि इसके तार खाकी ओर खादी से जुड़े हुए है। इसलिए यह अपना कारोबार बेखौफ होकर चलाता है। यह आर्थिक स्थिति ओर परिवार से कमजोर युवतियों को बाहर से रुपयों का लालच देकर झांसी बुलाता है और उनसे जबरन देह व्यापार करवाता है। इसका गठजोड़ काफी मजबूत होने पर हर बार अभियान में इसे क्लीन चिट मिल जाती है। सूत्र बताते है कि यह गुप्ता उत्तर प्रदेश ही नहीं अन्य राज्यों के लोगों के द्वारा झांसी में खोले गए स्पा सेंटरों में पार्टनरी इस नाम पर करता है कि वह सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद संभाल लेगा और यहां सेंटर में कुछ भी करो कोई कुछ नहीं कर पाएगा। इस गुप्ता के आज झांसी शहर के जेल चौराहे से कचहरी चौराहा जाने वाले मार्ग, झोंकन बाग, सीपरी बाजार पहुंज नहर के पास, सहित कई स्पा सेंटर तथा चिरगांव स्थित एक होटल में इसकी पार्टनरी है, जिसमें यह देह व्यापार संचालित करवाता है। अभी कुछ माह पूर्व थाना सीपरी बाजार में पकड़े गए स्पा सेंटर के मालिक को भी इसने पुलिस कार्यवाही से बचाने के लिए एक लाख बीस हजार का चूना लगाया था।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


