Home उत्तर प्रदेश कानपुर राजमार्ग पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, मची अफरा तफरी, जिला...

कानपुर राजमार्ग पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, मची अफरा तफरी, जिला प्रशासन व बीपीसीएल के अधिकारियों की टीम ने बड़ा हादसा होने से बचाया

23
0

झांसी। कानपुर राजमार्ग पर रविवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब पेट्रोल डीजल से भरा टैंकर कानपुर की ओर जाते समय रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमे से डीजल सड़क पर फेल गया। इससे पहले की कोई बड़ी घटना होती फायर बिग्रेड और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया।जानकारी के मुताबिक झांसी से भारत पेट्रोलियम का टैंकर जो दो भागों में पेट्रोल और डीजल लेकर जा रहा था। जैसे ही टैंकर थाना बड़ागांव के परीक्षा थर्मल पावर हाउस के पास ओवर ब्रिज पर पहुंचा । तभी अचानक टैंकर के दोनो पहिए पीछे के फट गए जिससे अनियंत्रित होकर पलट गया और उसके अंदर से पेट्रोल डीजल सड़क पर फेल गया। जिससे वहां का माहौल में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर बीपीसीएल के अधिकारी और फायर बिग्रेड व पुलिस पहुंच गई। दोनो ओर से आवागमन बंद कर सुरक्षा का माहौल पैदा करते हुए टैंकर को उठाने का कार्य शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here