झांसी। समाधान दिवस पर जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की टॉप टेन अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करें। साथ ही गैंगस्टर में 14/ ए की कार्यवाही वालों का पूरा विवरण रजिस्टर में मेंटेन करे। साथ ही उन्होंने थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए है।शनिवार को थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान थाना सीपरी बाजार पहुंचे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गुंडा माफिया और टॉप टेन अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा जिन गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की 14 ए की कार्यवाही हो चुकी उनका रजिस्टर में पूरा ब्योरा दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला बदर अपराधियों पर नजर रखे। गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की 14 ए की कार्यवाही अमल में लाए। इस दौरान एसपी सिटी सहित थाना प्रभारी और स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






