झांसी। पोश इलाकों में बाइकर्स गैंग पूरी तरह से सक्रिय है। शाम होते ही सड़कों पर बाईकों का झुंड बनाकर कही स्टंट करते है, तो कही आने जाने वाले राहगीरों के साथ मारपीट धक्का देकर गिरा देने वाली घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ऐसे बाइक गैंग पर कार्यवाही नही कर पा रही।
मध्यप्रदेश के जिला दतिया निवासी प्रदीप हाल निवासी सदर बाजार एक बेकरी पर केक बनाने का कार्य करता है। प्रदीप बुधवार की शाम को केक बनाकर स्कूटी से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह झांसी होटल के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही तीन बाइक सवारों में से एक ने उसे लात मारकर जमीन पर गिरा दिया। चलती स्कूटी से जमीन पर गिरने से प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की लिखित सूचना थाना सदर बाजार को दे दी गई है। आपको बता दे की ऐसे बाइकर्स गिरोह देर शाम होते ही सदर बाजार से इलाहाबाद बैंक चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, इलाईट से इलाहाबाद बैंक चौराहा, किला मार्ग, सीपरी बाजार के आर्य कन्या स्कूल से जर्मनी हॉस्पिटल मार्ग पर प्रतिदिन तेज रफ्तार और स्टंट करते हुए तथा प्रतिबंधित सायरन बजाते हुए देखे जाते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





