Home उत्तर प्रदेश ऊषा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

ऊषा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

25
0

झांसी। थाना शाहजहांपुर में बीते दिनों खेत पर महिला की हत्या की घटना का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने महिला ऊषा की हत्या करने वाले तीन आरोपी को दबोच लिया है। हत्या का कारण अश्लीलता का विरोध करने पर घटना को अंजाम देना बताया गया है।रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की 15 फरवरी को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के बकुआ बुजुर्ग गांव में एक खेत में महिला की लाश मिली थी। जिसकी पहचान ऊषा देवी पत्नी अरविंद के रूप में हुई थी। घटना स्थल का निरीक्षण पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। जिस पर पुलिस ने मृतिका के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। इस घटना को गम्भीरता से लेकर एसएसपी राजेश एस ने घटना का सफल अनावरण के लिए मोठ क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना शाहजहांपुर, समथर, मोठ थाना पुलिस की टीमों को खुलासे के लिए लगाया था। जांच और विवेचना के दौरान गांव के रहने वाले तीन लोगों पर पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने बकुआ बुजुर्ग निवासी नरेंद्र, मनोज कुमार और देवेंद्र धाकड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की वह लोग शराब के नशे में थे। उस समय ऊषा खेत पर अकेली काम कर रही थी। तभी इन तीनो की नजर पड़ी और ऊषा के पास जाकर अश्लील शब्दो का प्रयोग किया। जिसका ऊषा ने विरोध किया तो गाली गलौज होने लगी। गांव के लोग शोर शराबा न सुन ले इसलिए ऊषा का गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वही एसपी देहात ने बताया इस घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here