झांसी। शहर में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा 20 जून मंगलवार को शाम पांच बजे से निकाली जायेगी। गोला कुआं स्थित जगन्नाथ जी के मंदिर में पत्रकारों से बातचीत में रथयात्रा के संयोजक संजय नौराही ने बताया कि हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकाली जाती है। भगवान के रथ को श्रद्धालु रस्सियों से पकड़ कर खींचते हैं। इससे भगवान जगन्नाथ जी का आशीष प्राप्त होता है। इस वर्ष जगन्नाथ जी के मंदिर से रथयात्रा मंगलवार को शाम पांच बजे से निकाली जायेगी। मनमोहन गेडा ने बताया रथयात्रा निकाली जाती है। रथयात्रा में बैंड, ढोल के अलावा इस्कान मंदिर का संकीर्तन तथा हजारों श्रद्धालु भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा की महिमा का वर्णन नारद पुराण, पदम पुराण , स्कंद पुराण में है। शहर में यह रथयात्रा मंदिर से आरंभ होकर आर्य समाज मंदिर से होती हुई गंधीगर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चौक, मालिनो का तिराहा, बड़ा बाजार, सुभाष गंज, रानी महल, सिंधी तिराहा, कोतवाली की ढाल से होकर वापस मंदिर में पहुंचेगी। मंदिर में आरती, कीर्तन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। 18 जून को मंदिर समिति के सभी लोग बाजारों में जाकर पीले चावल बांटकर सभी को भगवान की यात्रा के लिए निमंत्रण देंगे। आयोजकों ने आह्वान किया कि रथयात्रा में श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो और भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर मनमोहन गेडा, पीयूष रावत , मुकेश सोनी बंटी (सभासद ) ,सुनीता पुरी सत्येंद्र (सभासद),राकेश लाझाकार, किशन नौराही,महेंद्र भंडारी , अशोक सेठ ,राघव वर्मा, दीपक सरावगी,महेश अग्रवाल( मटका) ध्रुव नौराही, अमन, अनुराग ,मनोज निखरा ,विनोद हियारान, भूपेंद्र रायकवार आदि मौजूद रहे।संयुक्त रूप से आभार पीयूष रावत , शिवा नौराही ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






