Home उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा हजरत करामत अली शाह सिग्नल...

हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा हजरत करामत अली शाह सिग्नल वाले बाबा का उर्स समारोह एक तरफ अली दूसरी तरफ बजरंगबली की कव्वालियों से जनता हुई मंत्र मुग्धदेश के विकास के लिए जाति धर्म से ऊपर उठकर करें सहयोग- डॉ० संदीप

24
0

झाँसी। हजरत करामत अली शाह सैयद सिग्नल शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह पर हर वर्ष उर्स शरीफ का आयोजन किया जाता है 103 वां उर्स समारोह में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए जहां माल्यार्पण कर एवं रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति भेंट कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उर्स समारोह में जुनैद सुल्तानी एवं बाबू गुलाम साबरी द्वारा कव्वालियों की शानदार प्रस्तुति की गई पुलिया नंबर 9 मैदान में उपस्थित हजारों की संख्या में दर्शक अली और बजरंगबली पर आधारित कव्वालियों को सुनकर खुशी से झूम उठे। हर वर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। कार्यक्रम में डॉ संदीप सरावगी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ जनता को संबोधित करते हुए कहा यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। सबसे बड़ा धर्म एकता और इंसानियत का होता है जहां देश की बात हो वहां हमें अपने धर्म और जाति के बंधनों से मुक्त होकर देश की अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। डॉ० संदीप ने बताया कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज भी धार्मिक एकता का प्रतीक है ऊपर का केसरिया रंग हिंदू धर्म, मध्य में सफेद रंग ईसाई धर्म और नीचे का हरा रंग मुस्लिम धर्म एवं चक्र का गहरा नीला रंग सिक्ख धर्म का प्रतीक है। जब हर धर्म के लोग मिलकर देश के विकास में सहयोग करेंगे तभी हमारा देश भारत संपूर्ण विश्व में विश्व गुरु के नाम से जाना जाएगा। जब किसी पर आपत्ति आती है तो वह मदद करने वाले से उसका जाति धर्म नहीं पूछता आज देश को हमारी जरूरत है तो हमें पीछे नहीं हटना है सभी को साथ मिलकर निरंतर आगे बढ़ते रहना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्स कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, हाजी नगीना, एच पी पटेल, मुमताज हुसैन, मोहम्मद इब्राहिम, अनीश खान, नसीम बाबू, अन्ना भाई, अब्दुल गनी, हमीद मंसूरी, फैजल हुसैन, आरिफ, समीर खां, जावर खान, इकराम उल्लाह खान, रहूफ अब्बासी, गुलफाम अब्बासी, रहमत अली शाह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से मनोज रेजा, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, राजू सेन, प्रमेंद्र सिंह, करन सिंह, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, विनोद वर्मा, उमेश प्रजापति, एहसान खान आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here