
झांसी। अपराध से अर्जित अपराधियों की संपत्ति के जब्ती कर्ण के चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी प्रशासन ने गैंगस्टर गुलशन यादव की आज चालीस लाख साठ हजार रुपए की जमीन को कुर्क करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार के निर्देशन पर राजस्व विभाग की टीम नायाब तहसील दार भानु प्रताप, लेखपाल दामोदर, लेखपाल अनुज, सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक रूपेश कांस्टेबल धर्मेंद्र, अवनीश, बंदना, वेद प्रकाश ने गैंगस्टर गुलशन यादव द्वारा अपराध से अर्जित की गई जमीन लहर गिर्द स्थित को कुर्क करते हुए सरकार के कब्जे में ले लिया है। कुर्क की गई जमीन की कीमत चालीस लाख साठ हजार रुपया बताई जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






