Home उत्तर प्रदेश श्री मारुति कोरियर सर्विस कम्पनी का झांसी हब का भव्य शुभारंभ...

श्री मारुति कोरियर सर्विस कम्पनी का झांसी हब का भव्य शुभारंभ हुआ।

23
0

झांसी। मारुति कोरियर सर्विस देश के कोरियर में ब्रांड है जो विश्वास और विश्वनीयता और बेहतरीन सेवा के साथ आगे बढ़ रही है। 1985 में स्थापित कम्पनी देशभर में 128 हब ऑफिस 3700 से ज्यादा आउटलेट का नेटवर्क एवं देशभर में 4554 पिनकोड में रोजाना 2.5 लाख शिपमेंट मूवमेंट कर रही है। नेटवर्क एक्सपैंशन सप्लाई चेन सोलुशन इंटरनेशनल सर्विस नई प्रोडक्शन को अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी के साथ विश्वस्तरीय सोलुशन प्रदान कर रही है । आज इसी क्रमः में मारुति कोरियर सर्विस ने झांसी में भी कम्पनी में भी कम्पनी का हब खोल दिया है, जिससे झांसी और आसपास के क्षेत्रों को एक अच्छी कोरियर सेवा मिलना शुरू हो जाएगी।आज झांसी मारुति कोरियर कम्पनी के जोनल लीडर उत्तर क्षेत्र श्याम जोशी, क्षेत्रीय लीडर मोहन गोरिया ने ऑफिस का फीता काटकर उदघाटन किया। उद्घाटन में पिछले 20 वर्षों से मारुति कोरियर संचालित कर रहे जितेंद्र पांडे झांसी चैनल पार्टनर अनिल कश्यप, अशोक पटेल, गणेश राजपूत, ललितपुर टीकमगढ़ से आये चैनल पार्टनर संतोष रायकवार और झांसी के गणमान्य लोग मौजूद रहे। आभार कम्पनी के झांसी चैनल मैनेजर शशिकांत तिवारी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here