झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ढाई किलो नाजायज गांजा बरामद कर लिया है।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना पुलिस आज जीआईसी स्कूल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिए। जिन्हे रोकने पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास बैग में नाजायज गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए दोनो युवकों ने अपने नाम ग्राम डेली निवासी आरिफ और याकूब बताया। पुलिस ने दोनो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





