झांसी थाना प्रेमनगर अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई रेलवे कॉलोनी माल गोदाम के सामने वट का मंदिर के पास लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है आज 8 मई क्वार्टर नंबर 717 D सुबह 8:00 बजे दिनदहाड़े घर से सोने चांदी के जेवरात ATM क्रेडिट card लेकर चोर फरार हो गए,….दूसरी घटना 7 मई को हरिशंकर 1014 B और मुकेश मीणा क्वार्टर नंबर 1013 B इनके दिन में 10 से 12 बजे के बीच मे दोनों घर से चोरी हो गई,….तीसरी घटना 5 मई को शंकर लाल मीणा के यहां चोरी हुई थी।…..और 2 क्वार्टरो में 4 मई को हुई थी जिनका घर का पूरा समान ही ले गए।फिलहाल आज में गुप्तेश्वर राय रेलवे में पॉइंट्स मेन है उनके घर से उनकी पत्नी का मोबाइल ( रेडमी ) व एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड व सोने, चांदी के जेवर जिसमें सीकरी मंगलसूत्र कान की बाली अंगूठी पायल लगभग 3 लाख के गहने चोर साथ ले गए। सुबह बना किचन में रखा खाना भी ले गए।रोज रोज हो चोरी की घटनाओं से प्रेमनगर रानी लक्ष्मी बाई कालोनी में रहने वाले सैकड़ों परिवार दहशत में हैचोरियों की सूचना पुलिस को देने बाद भी चोरी का क्रम रुक नही रहा है पुलिस मौके पर है चोर मोबाइल साइलेंट मोड़ पर लगा कर पास ही झाड़ियों में फेक गए,मोबाइल पर लगातार घण्टी जा रही है आक्रोशित लोग कालोनी में डंडे लेकर खुद ही पहरा देने को मजबूर है
रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज


