झांसी। नगर निगम चुनाव में एक ऐसा प्रत्याशी मैदान में उतरा जिसके मैदान में आते ही उसे उसी की पार्टी के लोगों ने बाहरी का नाम देते हुए कह दिया अपनी झांसी नहीं देंगे। अभी यह मामला समाप्त भी नही हुआ की बाहरी ने झांसी के पार्टी कार्यकर्ताओं पर भरोसा न जताकर चुनाव की अधिक से अधिक जिम्मेदारियां दूसरी विधान के लोगों को दे दी। जिससे झांसी नगर निगम क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। इतना ही नहीं कई पार्टी के कुछ सभासद प्रत्याशी तो अपने होर्डिंग पोस्टर बैनर में अपनी पार्टी के महापौर प्रत्याशी की फोटो तक दूर रख रहे है। अकेला चना भाड़ नही फोड़ता यह कहावत बिलकुल सत्य है। लेकिन पार्टी के महापौर पद पर आए एक बाहरी प्रत्याशी खुद शक्तिमान समझ बैठे है। उन्होंने अपनी पार्टी के किसी भी सभासद प्रत्याशी से अभी तक मुलाकात नहीं की। जिसके चलते कई सभाषद प्रत्याशियों ने अपनी होर्डिंग बैनर पोस्टर में महापौर प्रत्याशी की फोटो तक नही लगवाई और न ही उनके जितने की अपील करते दिखाई दे रहे। यही नहीं बाहरी नाम दिए गए इस महापौर प्रत्याशी को झांसी के पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तनिक भी विश्वास नहीं रखा सारी जिम्मेदारियां अपने खास दूसरी विधान सभा से आए लोगों को दे रखी है। इसको लेकर प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं में मन ही मन खासी नाराजगी देखी जा रही है। रही सही कसर पार्टी के ही लोगों ने प्रत्याशी को बाहरी नाम देकर झांसी नही देंगे कह कर पूरी कर दी। खुद को शक्तिमान समझ बैठे इस प्रत्याशी को कही कार्यकर्ताओं की अनदेखी भारी न पड़ जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा






