Home उत्तर प्रदेश देवर्षि नारद जयंती के कार्यक्रम की कार्य योजना पर हुई चर्चा संघ...

देवर्षि नारद जयंती के कार्यक्रम की कार्य योजना पर हुई चर्चा संघ का प्रचार विभाग प्रति वर्ष मानता है नारद जयंती

18
0

झांसी। आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झाँसी महानगर प्रचार विभाग की बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय झोकन बाग स्थित माधव स्मृति भवन में आयोजित की गई। बैठक में प्रचार विभाग के प्रमुख कार्यक्रम में से एक नारद जयंती के कार्यक्रम की कार्य योजना तय हुई। मई माह में आदि पत्रकार देवर्षि नारद के जन्मोत्सव को प्रचार विभाग प्रति वर्ष प्रमुखता से मनाता है। इस अवसर पर कुछ पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाता है। इस संबंध में प्रचार विभाग की महानगर इकाई द्वारा कार्य योजना पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से महानगर प्रचार प्रमुख जितेंद्र मिश्रा ,जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध रावत ,मीडिया संवाद प्रमुख महेश पटैरिया,नगर प्रचार प्रमुख वासुदेव , सोबरन , धर्मेंद्र , संतोष , सोशल मीडिया टोली से गौरव , शिवांक व रोहित आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here