Home उत्तर प्रदेश युग सृजेता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रांतीय सम्मेलन आज

युग सृजेता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर प्रांतीय सम्मेलन आज

22
0

झाँसी। श्री गायत्री शक्तिपीठ आतिया तालाब झांसी पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में शांतिकुंज हरिद्वार युवा प्रकोष्ठ प्रभारी केदार प्रसाद दुबे ने बताया की 2.3.4 दिसंबर 2023 को होने वाले प्रांतीय युग सृजेता समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए 9 अप्रैल रविवार को शक्तिपीठ प्रांगण में एक प्रांतीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें प्रांत के सभी 75 जिलों एवं मध्य प्रदेश के पांच पड़ोसी जिलो से 5-5 सक्रिय युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक | एवं वरिष्ठ परिजन उपस्थित रहेंगे। प्रातः 10:30 बजे से होने वाली संगोष्ठी में दिसंबर में होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारियां एवं उत्तरदायित्व दिये जाएंगे।शांतिकुंज प्रतिनिधि आशीष सिंह ने बताया की हमारा देश इन दिनों दुनिया का सबसे युवा देश है 90 करोड़ युवाओं वाला देश चुनौतियों से भरा हो यह बात समझ से परे है, कारण खोजने पर बात स्पष्ट हो जाती है कि जवानी की दिशा और दशा बदलने की आवश्यकता है। चरित्रवान संस्कारी युवा ही राष्ट्र की सच्ची पूंजी है अतः सृजनशील युवाओं की खोज प्रशिक्षण संगठन तथा राष्ट्र के नवनिर्माण में उन्हें संलग्न करने हेतु विराट आयोजन होने जा रहा है शांतिकुंज हरिद्वार ने नए युवा शक्ति को राष्ट्रशक्ति के रूप में निखारने की प्रक्रिया को एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन और अभियान का रूप दिया है। आवाहन है युवा प्रतिभाओं का जो पेट प्रजनन से आगे उठकर अपनी मातृभूमिमा भारती की सेवा में अपना जीवन लगाना चाहते हैं। इन्हीं विचारों को मूर्त रूप देने हेतु आगामी 2.3.4. दिसंबर 2023 को होने वाले युवा शिविर की तैयारी हेतु प्रांतीय संकल्प संगोष्ठी की जा रही है इस दार्ता में हमारे सभी क्षेत्रीय पत्रकार भाई बहन एवं गायत्री परिवार के कैलाश नारायण अग्रवाल, हरीकृष्ण पुरोहित, राजेंद्र दुबे गोपाल जी अग्रवाल, एसके गोयल, राजेश मालवीय आसाराम कुशवाहा, पंकज भारद्वाज, आदित्य श्रीवास्तव देशबंधु तिवारी आरसी गुप्ता सुनीता तिवारी, पुष्पा शिवहरे आदि उपस्थित रहे।युवा प्रकोष्ठ प्रभारी संजीव खरे ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here