झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बबीना थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार बाइक तीस हजार की नकदी और तमंचा कारतूस बरामद कर लिए।शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी, सीओ सदर ने जानकारी देते हुए बताया की अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस बल के साथ गस्त पर मोजूद थे। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिन्हे रोकने पर वह पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए शातिरों ने अपने नाम लहर ठकर पुरा निवासी रामजी यादव और विष्णु राजपूत बताया। पूछताछ में दोनो ने एक लूट और एक चोरी की घटना का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से तीस हजार की नकदी और एक तमंचा कारतूस और चार बाइक बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






