झांसी। पापा की परियों को चलती गाड़ी पर रील बनाना और उसे शोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया। शोशल मीडिया पर एक्टिव पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर नंबर निकाल कर चालान कर परियों के घर भेज दिया। दर असल झांसी सिटी का शोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमे एक स्कूटी पर तीन युवतियां बैठ कर रात्रि में तेज गाड़ी चलाते हुए मोबाइल से रील बना रही थी। रील बना हुआ वीडियो किसी ने यूपी ओर झांसी पुलिस को ट्वीट कर दिया। झांसी पुलिस ने उस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी कैमरे से नंबर निकाल कर पापा की परियों के घर चालान भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





