


झांसी। विवादित जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष में जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा की घटना सरकारी अमले के सामने घटी। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कब्जा कार्य को रुकवा दिया गया तथा मौके पर मिले सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है। वही जैन समुदाय में भारी आक्रोश देख एकत्रित हो गए है।जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम तहसील दार और पुलिस सुरक्षा के बीच शिवाजी नगर भारत पेट्रोल पंप के पास पड़ी जमीन पर पाटिशन लगाने का कार्य किया जा रहा था। तभी दूसरे पक्ष ने इसे अवैध कब्जा का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की स्तिथि देख प्रशासनिक अमला मौके से चला गया। इधर हंगामा बढ़ता देख सूचना मिलते ही भारी पुलिस बाप मौके पर पहुंचा और स्थिति को बिगड़ता देख निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। इधर हंगामा कर रहे एक पक्ष रिया जैन निवासी सतना ने बताया की उनकी यह जमीन है, जिसका न्यायालय में अधिवक्ता से विवाद चल रहा है। आज अधिवक्ता की ओर से दर्जनों लोग हाथो में लाठी डंडा और प्रशासनिक अमले के साथ आए गेट के ताले तोड़कर दूसरे पक्ष को कब्जा दिलाने के लिए पाटिश्न कराने लगे। वही पुलिस का कहना है की प्रशासनिक अमला ने सुरक्षा के लिए फोर्स मांगा जिस पर फोर्स आया था। अगर जमीन का मामला विवादित है तो उसे रुकवा दिया गया है। जब तक न्यायिक अधिकारी कोई आदेश नहीं करेंगे इस जमीन पर कोई निर्माण कार्य नही होने दिया जाएगा। इधर जैन समाज भारी संख्या में निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंच गया। सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात कर निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






