Home उत्तर प्रदेश भगवान महावीर जयंती पर होंगे विविध आयोजन: कमल जैन प्रभात फेरी,विशाल रथयात्रा,...

भगवान महावीर जयंती पर होंगे विविध आयोजन: कमल जैन प्रभात फेरी,विशाल रथयात्रा, दीपोत्सव व भजन संध्या 3 को, 4 अप्रैल को होगा जलाभिषेक

24
0

झाँसी।श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन व महामंत्री कमल जैन ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर एवं वर्तमान जिन शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2622 वां जन्म कल्याणक महामहोत्सव (जन्म जयन्ती) सम्पूर्ण भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है।पत्रकारों को विस्तार से जानकारी देते हुए पंचायत महामंत्री कमल जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी की शिक्षाओं का मूल आधार ‘अहिंसा’ का सिद्धान्त था राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी उनके अहिंसा के सिद्धान्त को मानते हुये कहा था कि भगवान महावीर स्वामी की तुलना में अहिंसा का दूसरा बड़ा शिक्षक नहीं था उनके सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये जैन समाज द्वारा सोमवार 3 अप्रैल को प्रातः काल ” अहिंसा- यात्रा निकाली जायेगी। अहिंसा यात्रा प्रातः 5 बजे गांधी रोड स्थित बडा मंदिर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी,जिसमें श्वेत वस्त्र धारी भक्तगण भक्ति एवं भगवान महावीर स्वामी के शिक्षा पर आधारित भजनों को गाते हुये प्रभातफेरी निकालेंगे।3 अप्रैल को मेडीकल कालेज के सामने स्थित श्री अतिशय क्षेत्र जैन मंदिर करगुवां जी से प्रातः 7 बजे श्री जी की विशाल पालकी यात्रा निकाली जायेगी जिसका समापन 8:30 बजे करगुवां जैन मंदिर में होगा। 3 अप्रैल को प्रातः काल 9 बजे गांधी रोड स्थित बडा मंदिर से विशाल शोभायात्रा खण्डेराव गेट स्थित गांधी भवन के लिये निकाली जायेगी जिसमें विशाल झाँकी इत्यादि सम्मिलित होगी। शोभायात्रा का जगह -जगह स्वागत किया जायेगा। एवं शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर प्रसाद, फल एवं आदि का वितरण किया जायेगा।सायंकाल 6 बजे बड़ा बाजार स्थित रामलीला मंच पर भगवान महावीर स्वामी की 1008 दीपदान से भव्य आरती उपरांत भजन संध्या आयोजित होगी।मंगलवार 4 अप्रैल को मेडिकल कालेज के सामने पहाड़ी पर स्थित भगवान महावीर स्वामी का विशेष जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा। इन सभी धार्मिक आयोजनों में मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसंत सागर एवं अविचल सागर महाराज का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा।आपने बताया कि समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए अहिंसा यात्रा का संयोजक अशोक जैन व सहसंयोजक यूथफ जैन पिंकी को बनाया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान जैन समाज के परम संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जन्म कल्याणक महोत्सव के संयोजक अशोक कुमार जैन, सह संयोजक यूथप जैन ‘पिंकी’,कोषाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, राजकुमार जैन बाबा, अशोक जैन जैनिथ मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here