Home उत्तर प्रदेश डॉ० संदीप सरावगी से औपचारिक भेंट करने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुँचे...

डॉ० संदीप सरावगी से औपचारिक भेंट करने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुँचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समाजसेवा के क्षेत्र में मजबूत स्तंभ की तरह कार्य कर रहे हैं डॉ० संदीप- बृजेश पाठक

26
0

झाँसी। राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है जिस देश का युवा देश के प्रति जितना अधिक समर्पित होगा वह देश उतना ही अधिक सशक्त और समृद्ध होगा। यदि युवा वर्ग सामाजिक कार्यों में समय समय पर अपना योगदान देता रहे तो पूरे समाज के जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है। देश में कई समाजसेवी संगठन है जो सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थ रूप से उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं इसी तरह झांसी जनपद का एक संगठन संघर्ष सेवा समिति जनपद सहित समस्त बुंदेलखंड में अग्रणी रूप से समाज उत्थान में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। संघर्ष सेवा समिति पिछले 12 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देती आ रही है जो सामाजिक क्षेत्र के साथ खेल क्षेत्र में, सांस्कृतिक क्षेत्र में एवं विभिन्न आयामों पर कार्य कर रही है जिसके लिए समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी को राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कारों एवं उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है। इन्हीं सामाजिक कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज झांसी भ्रमण के दौरान संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचे जहां उनके साथ झांसी ललितपुर लोकसभा सांसद अनुराग शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी से वार्तालाप कर संघर्ष सेवा समिति के कार्यों के बारे में चर्चा की एवं भविष्य की योजनाओं को भी विस्तार से चर्चा की इसके पश्चात उन्होंने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय का भ्रमण कर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से वार्तालाप कर संस्था की कार्यशैली को जाना साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मुक्त हस्त से सराहना की। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से जिला अध्यक्ष महानगर अजय राय, ऐश्वर्य सरावगी, पूजा रायकवार, जिलाध्यक्ष ग्रामीण विनोद वर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, राकेश अहिरवार, सचिन अहिरवार (नगरा), निखिल गुप्ता, युवा महानगर अध्यक्ष मनोज रेजा, चो. करन सिंह, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, धर्म करोसिया, अभिषेक कनौजिया, मेहराज, मिंटू बाल्मिकी, सर्वेश सिंह, मुजीब खान, सचिन कुमार, राजा मुथेले, लखन लाल सक्सेना, हर्षित रत्नाकर, शैलेंद्र राय, प्रमेन्द्र सिंह सरकार, सौरभ जैन (कोषाध्यक्ष), भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र पाल, विशाल सिहोते धर्मेंद्र नगेले कमलेश कुमार, लाल सिंह, अर्पित वाशम, पूर्वी कश्यप, नीलू रायकवार, आशु, गौरव हयारन, कमल किशोर, संतोष वर्मा, हाजरा रब, मीना मसीह, गीता शर्मा, सीमा रजक, रश्मि हयारन, नीता माहौर, रूपा चंदेरिया, प्रीति माहौर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here