Home उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में मतदान / मतगणना कार्मिकों हेतु विभाग /...

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में मतदान / मतगणना कार्मिकों हेतु विभाग / कार्यालय के अधिकारियों / कर्मचारियों का विवरण अद्यतन कराये जाने के निर्देश

28
0

झांसी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में नगरीय निकाय सामा- निर्वाचन-2023 में नियुक्त किये जाने वाले मतदान कार्मिकों / मतगणना कार्मिकों आदि की डाटा फीडिंग का कार्य आयोग के साफ्टवेयर पर संबंधित विभागाध्यक्षों के द्वारा फीड कराया गया है। आयोग के साफ्टवेयर पर फीड किए गए उक्त डाटा में सेवानिवृति / स्थानान्तरण आदि के कारण किसी प्रकार के संशोधन हेतु Office को Unfreeze किया गया है।मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी,जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचा0/न0नि0) द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों / कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि आयोग के साफ्टवेयर पर फीड किए विभाग के डाटा में किसी प्रकार का संशोधन अपेक्षित हो तो दिनांक 31.03.2023 तक अद्यतन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। इस कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन0आई0सी0 ) से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here