Home उत्तर प्रदेश राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन समारोह हुआ...

राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन समारोह हुआ संपन्न

19
0

झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सप्तदिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सम्पन्न हुआ । जिसके प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं द्वारा मलिन बस्ती तालपुरा में जागरूकता रैली निकाली तथा प्राथमिक विद्यालय तालपुरा में समापन समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ .अनुभा श्रीवास्तव व पूर्व प्राचार्य डॉ बी बी त्रिपाठी द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया गया ताकि वह भी भविष्य में राष्ट्रीय सेवा से जुड़ सकें। स्वयंसेविकाओं द्वारा विद्यालय की छात्र-छात्राओं को बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के उपाध्यक्ष श्री हरगोविंद कुशवाहा जी व विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी झांसी एवं चित्रकूटधाम मंडल डॉ राजेश प्रकाश, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक श्री एस.एन. त्रिपाठी जी,जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप तिवारी जी, श्री देवराज चतुर्वेदी जी उपस्थित रहे। जिन्होंने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्र हित में सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा प्रदान की और स्वयंसेवकों को जीवन में सदैव सकारात्मक विचारों को अपनाने की सलाह दी। स्वयंसेविकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्य ,नारी शक्ति को प्रदर्शित करते हुए नृत्य नाटिका एवं एकल नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया । जिसमें अदिति ,रिया ,तान्या ,रिंकी, मुस्कान ,माही वर्मा ,खुशी सोलंकी, द्वारा मनमोहक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया । कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेविकाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय शंकर यादव ,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व धन्यवाद ज्ञापन डॉ.रेनू सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अनुभा श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य डॉ० बी० बी० त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here