झांसी। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के करीबी खासम खास पर नवाबाद थाना पुलिस ने महिला अधिवक्ता की शिकायत पर घर में घुसकर छेड़खानी करने ओर जान से मारने की नियत से फायर कर धमकाने के आरोप में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।वीरांगना नगर निवासी महिला अधिवक्ता ने नवाबाद थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की केशभान सिंह पटेल अपने दो साथियों के साथ 23 जनवरी 2023 को उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए उसके साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने आरोपी केषभान सिंह पटेल पर 354 ए, 504.506.427.307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मालूम हो की केशवान सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के काफी करीबी है। एक समय में उनकी तूती बोलती थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






