झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक बिजौली के ग्राम डागरिया निवासी 20 वर्षीय रोहित नट चार माह पूर्व एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते उसे अपने साथ भगा ले गया था। डेढ़ माह पूर्व दोनो वापस आ गए थे। रोहित के परिजन शादी करने के लिए तैयार थे। लेकिन युवती के परिजन इनकार कर रहे थे। इसी वियोग के चलते रोहित ने आज टपरे में लगी बल्ली से रस्सी बांध कर फंदा बनाकर उसे गले में डाल कर झूल गया जिस से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






