Home उत्तर प्रदेश 27वीं अंतरवाहिनी पीएसी फुटबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी ने दर्ज की जीत

27वीं अंतरवाहिनी पीएसी फुटबॉल प्रतियोगिता में वाराणसी ने दर्ज की जीत

24
0

झाँसी। 33वीं वाहिनी पीएसी राजगढ़ झाँसी में चल रही अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ फाइनल मैच बड़ा ही रोमांचक रहा यह मुकाबला सुबह 07:00 बजे 48वीं वाहिनी सोनभद्र बनाम 36वीं वाहिनी रामनगर वाराणसी के मध्य खेला गया। इस मुकाबले की खासियत यह रही कि 33वीं वाहिनी के सेनानायक के०पी० यादव मुख्य निर्णायक के रूप में स्वयं मैदान पर पूरे खेल के दौरान उपस्थित रहे और लगातार खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। पीएसी राजगढ़ के सेनानायक के०पी० यादव के निर्देशन में चल रही 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन फुटबॉल प्रतियोगता में पीएसी की 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसका निर्णायक मुकाबला 48वीं वाहिनी सोनभद्र बनाम 36वीं वाहिनी रामनगर वाराणसी के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी ने 1-0 से बढ़त लेकर कर जीत दर्ज की। मैच के उपरांत सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सेनानायक के०पी० यादव ने कहा खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए हार जीत मायने नहीं रखती, मायने रखता है आपने क्या प्रयास किये ? हमें नकारात्मकता से बचना चाहिए और नकारात्मक लोगों से दूर रहना चाहिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी आवश्यक है जिस खेल में भी रूचि हो उस में लगातार प्रयास करते रहना चाहिये। मैच के उपरांत विजेता टीम को शील्ड, मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही उपविजेता टीम को भी मैडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। सेनानायक द्वारा खेल में सम्मिलित हुए सभी खिलाड़ियों को 5 दिन की रिवार्ड लीव की भी घोषणा की गई। मैच रेफरी के रूप में विकास, सावन भारती संजय चौधरी, सैयद अली, निरंजन दुबे, मनोज कुमार पांडे, निसार अहमद एवं उद्घोषक के रूप में ऋषिकेश यादव उपस्थित रहे। विजेता टीम 36वीं वाहिनी के खिलाड़ी क्रमशः निसार अहमद, राकेश कुमार, मनोज कुमार, आतिफ तहां खाना, सलमान खान, अयाज खान, राहुल सिंह, अजीत राय, नौशाद खान, पवन कुमार यादव, शिवम सिंह, जय प्रकाश भारद्वाज, शिवम पांडे रोहित कुमार यादव, राहुल यादव, साहब अंसारी, आलोक कुमार, नितेश देव एवं उपविजेता 48वीं वाहिनी टीम के खिलाड़ी अफजल खान, इमरान खान, संजय चौधरी, शशि शेखर सिंह, हरेंद्र कुमार, देव कुमार यादव, निशांत चौहान, वसीम खान, महेश यादव, दीपक चौहान, अनुज पासवान, ऋषिमुनि तिवारी, बृजेश कुमार, चंदन यादव, दीपक कुमार गौड़, अफरोज खान एवं विवेक कुमार रहे। इस दौरान शिविरपाल विजय राज सिंह, सहायक शिविरपाल हरिओम, सूबेदार सैन्य सहायक अरविन्द कुमार राय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी प्रतियोगता स्थल पर मौजूद रहे एवं खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here