झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना पुलिस ने महिला समेत चार गांजा तस्कर दबोच लिए। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चालीस किलो नाजायज गांजा सहित एक बाइक एक स्कूटी बरामद कर ली।जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना पुलिस ने देर रात जीआईसी स्कूल के पास पुलिया पर चैकिंग के दौरान एक बाइक और एक स्कूटी पर आ रहे तीन युवक एक महिला को संदिग्ध दिखाई देने पर रोक लिया। जब पुलिस ने उनसे गहराई से पूछताछ की तो उन्होंने गांजा की तस्करी करने का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने बाइक और स्कूटी की डिग्गी की तलाशी के दौरान उसके अंदर रखा करीब चालीस किलो अवैध गांजा बरामद कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए गांजा तस्करों ने अपने नाम मध्यप्रदेश के जिला दतिया पिपुआ निवासी राघवेंद्र, प्रेम तथा विरन साहू तथा महिला ने अपना नाम उड़ीसा के फुलवानी निवासी जूली बताया। पुलिस ने इनके कब्जे एक बाइक क्रमांक एमपी 22 जेड ए 4240 तथा स्कूटी क्रमांक यूपी 93 बी डब्लू 2310 कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






