
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला में एक कच्चे मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची ओर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला वंशी दुग्ध वाले के सामने रहने वाले जाकिर आज अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर बाजार गए थे। तभी अचानक देर शाम उसके घर से धुआं का गुबार निकलने लगा। जब तक कोई समझ पाता तब तक धुआं आग में तब्दील हो चुका था। इधर घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची तथा पड़ोसी पुरकेश अमरैया, अनूप वर्मा और सम्मी चाचा ने बोरिंग से आग बुझाने का कार्य किया। इस घटना में मकान के अंदर रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा इस आगजनी की घटना में लाखों कीमत का सामान जलकर राख हो गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






