झांसी। पिछले कई महीनो से चर्चाओं में बना थाना कोतवाली में दर्ज धोखाधड़ी कर जमीन का बैनाना कराने वाले मुकदमे में आज नया मोड़ आ गया। मुकदमे में आरोपी बनाए गए पक्ष ने खुद को निर्दोष बताते हुए उस पर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताकर अपने पक्ष में कई ढेर सारे साक्ष्य सहित प्रार्थना पर एसएसपी को देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे टकसाल मोहल्ला के बलराम बुधरानी ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया की उसके विरुद्ध ज्ञान चंद्र ने धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा कराने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है। जिसमे कई विवेचना अधिकारी बदल चुके ओर एफआर लग चुकी। लेकिन उसके बावजूद षड्यंत्र के तहत उसे फसाने के लिए ज्ञान चंद्र द्वारा दोबारा विवेचना कराई जा रही ओर राजनेतिक हस्तक्षेप कर विवेचना में खलल पैदा की जा रही। बलराम बुधरानी ने बताया की ज्ञान चंद्र ने उसे एक बैनामा कर फर्जी चैक दी थी। रजिस्टर के नियमानुसार अगर चैक बैनमे में खुली है और वह बाउंस होती है तो बैनामा स्वत निरस्त माना जाता है। इसी प्रकार ज्ञान चंद्र ने जो चैक दी थी वह बाउंस हो गई और उसके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है, जिसमे ज्ञान चंद्र के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी है। बलराम वुधरानी ने बताया की ज्ञान चंद्र उस मुकदमे से बचने के लिए और पैसा न देना पड़े इसलिए उसके खिलाफ फर्जी मुकदमा 420. सहित अन्य धाराओं में कोतवाली में दर्ज कराया है। बलराम ने अधिकारियों से मांग की है, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






