झांसी। विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मियों को तीन माह से वेतन न मिलने पर आज वह लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल कर धरने पर बैठ गए।मंगलवार को विद्युत संविदा मजदूर संगठन के अध्यक्ष सुंदर लाल के नेतृत्व में सभी विद्युत संविदा कर्मी विद्युत चीफ के कार्यालय पर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है की तीन माह से वेतन नहीं दिया गया। लगातार अधिकारियों द्वारा उन्हे आश्वाशन दिया जा रहा लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा। बढ़ती महंगाई में परिवार का भरण पोषण करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






