
झांसी। मां आप कहती थी न इससे अच्छा होता ही नही तो अच्छा होता, हम आपको रुलाते थे। अब कभी नही रुलाएंगे कयोंकि हम जा रहे है, अगर कुछ बन गए तो आ जायेंगे नही तो नही आयेंगे। यह पत्र लिख कर किशोर अपने घर से चला गया। काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने शहर कोतवाली थाना में उसकी गुमशुदा होने की लिखित सूचना दी।शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय नितेश प्रजापति उर्फ विशाल कुलदीप सरस्वती स्कूल में कक्षा ग्यारवी का छात्र है।शुक्रवार की सुबह नितेश उर्फ विशाल अपने घर से बिना कुछ कहे चला गया। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन कर उसके कमरे की तलाशी ली। इस दौरान टेबिल पर एक पत्र मिला। जिसमे नितेश ने लिखा की मां आप परेशान नही होना हम अपनी मर्जी से घर इसलिए छोड़ कर जा रहे क्योंकि हमारा पढ़ाई में मन नहीं लगता। अगर कुछ बन गए तो ही घर वापस आयेंगे। साथ ही उसने लिखा की मां आप परेशान नही होना अब आपको हम कभी नही रुलाएंगे। हम अपनी मर्जी से घर से जा रहे कोई रुपया पैसा नही ले जा रहे केवल अपने कपड़े ले जा रहे है। यह पत्र पढ़ने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई। उन्होंने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए अपने पुत्र को सकुशल बरामद करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






