झांसी। विधान सभा चुनाव में लगातार दो बार हार की नाकामी और लोक सभा जिला पंचायत में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने पर नाकामी से बचने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्सर पत्रकारों को टारगेट बना लेते है। सोमवार को झांसी जेल में बंद पूर्व विधायक दीप नारायण से मुलाकात करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार को पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब देने से बचने के लिए बस यही कहते नजर आए शर्म करो शर्म करो पत्रकारिता करो, यही नहीं इसके अलावा अखिलेश यादव पत्रकार को नसीहत भी दे गए की सच्चाई की खबर बनाओगे तो आपकी नौकरी चली जाएगी। यह बात उन्होंने मंगलवार को दीनदयाल नगर निवासी समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री के घर आगमन के दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान कही।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की भाजपा बुनियादी मुद्दों पर बहस नही करती, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है, आम जन को न्याय की उम्मीद खत्म हो गई है, ओर अब भाजपा जनता को धोखा देने के लिए रोड शो करने जा रही है। उन्होंने कहा इन्वेस्टमेंट के नाम पर जनपद झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर नगर व देहात, कन्नौज, उन्नाव, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट आदि जिलों में एक रुपया नही आया, जबकि बड़े बड़े मंत्री विदेश घूम आए,। वही एक पत्रकार के तीखे सवाल पर उन्होंने कहा की आपका नाम क्या अपना कैमरा हटाओ, आप कुछ तो शर्म करो मुद्दे की बात करो पत्रकारिता करो इतना सब कहते हुए अखिलेश ने कहा की आप सच्चाई दिखाए आपकी नौकरी चली जाएगी, उन्होंने डिफेंस कोरिडोर के नाम पर एक भी रूपया झांसी को नही मिला, यहां मिसाइल बननी थी आज तक नही बनी आप बनाओ खबर आपकी नौकरी चली जाएगी। वही उन्होंने कहा बाइस चांसलर दूसरे प्रदेश से आए वह आरएसएस के आदमी है, खबर बनाइए आपकी नौकरी चली जाएगी। आपको बता दे की वर्ष 2012 में मुलायम सिंह यादव के चेहरे पर उत्तर प्रदेश में सपा ने सरकार बनाई थी जिसके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे। इसके बाद समाजवादी पार्टी का दारोमदार अखिलेश यादव पर रहा ओर 2017 तथा 2022 के विधान सभा चुनावों में नाकामी हासिल हुई, यही नहीं जिला पंचायत, लोकसभा में भी सपा ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई थी। उसके पीछे अपनी भी नाकामी छुपाने के लिए मन ही मन मीडिया को जिम्मेदार मानते हुए की सच्चाई न दिखाने पर नतीजे उलट आ रहे है, ओर भाजपा से जनता का मोह भंग नही हो रहा है। जब भी अखिलेश यादव का झांसी दौरा होता है, वह किसी न किसी बात पर पत्रकारों को घेर कर सलाह मशविरा दे जाते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






