
झांसी। पिछले कई समय से रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेंटर प्लेस पर दबंगई माफिया गिरी की दम पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकाने संचालित की जा रही थी। जिस पर आज आरपीएफ और जीआरपी सहित नवाबाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कारोबार बंद करा दिए है।मंगलवार की दोपहर आरपीएफ, जीआरपी और नवाबाद थाना की संयुक्त फोर्स ने रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेंटर प्लेस में राजनेतिक संरक्षण प्राप्त दबंग लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर अवैध खान पान सामग्री की बिक्री की जा रही थी। दिन भर रात माफियाओं के संरक्षण में चल खान पान की दुकानों को बंद करा कर सामग्री कब्जे में ले ली है। आरपीएफ नवाबाद और जीआरपी की इस बड़ी कार्यवाही से सेंटर प्लेस पर लगा माफिया राज समाप्त हो गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






