Home उत्तर प्रदेश विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण होने तथा सुपुर्दगी के पश्चात विद्यालय के...

विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण होने तथा सुपुर्दगी के पश्चात विद्यालय के नियमित रूप से संचालन की रूपरेखा तैयार अभी से तैयार कर ली जाए

26
0

झाँसी। आज मंडलायुक्त, झाँसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में ई०पी०सी० मोड के अन्तर्गत 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ललितपुर को निर्देश दिए कि जनपद ललितपुर में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण होने तथा सुपुर्दगी के पश्चात विद्यालय के नियमित रूप से संचालन की रूपरेखा तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त जनपद ललितपुर में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन तथा पेयजल से सम्बन्धित कार्यों को ससमय सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूर्ण कराये जाएं। जनपद ललितपुर में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज का विशेष निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करते हुए शीघ्रता के साथ मेडिकल कॉलेज का उपयोग हेतु हस्तांतरण किया जाए। बैठक के दौरान बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम धौरी, ललितपुर के निर्माणकार्य की भौतिक प्रगति 86 प्रतिशत है। उक्त कार्य को माह जनवरी 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा, साथ ही हस्तान्तरण सम्बन्धी प्रक्रिया माह मार्च 2023 तक पूर्ण कर ली जायेगी। उक्त विद्यालय में विद्युत कनेक्शन एवं पेयजल व्यवस्था हेतु आगणन शासन स्तर पर लम्बित है, जिसकी स्वीकृति उपरान्त बजट की धनराशि से सम्बन्धित विभागों को भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडीकल कॉलेज, ललितपुर के निर्माणकार्य की भौतिक प्रगति 45 प्रतिशत है। उक्त कार्य को माह जून 2023 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है तथा मार्च 2023 तक 100 विद्यार्थियों के अध्यन्न हेतु एकेडमिक ब्लॉक एवं 04 लैब का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। समीक्षा बैठक में उपनिरीक्षक अर्थ एवं संख्या विभाग एसएन त्रिपाठी सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी एवं संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here