झांसी। व्यापारियों के यहां लगातार हो रही जीएसटी की छापेमारी से भयभीत व्यापारियों ने सदर विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर जीएसटी के छापेमारी को रोकने की मांग की है।रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल झांसी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने सदर विधायक कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन देते हुए बताया की जीएसटी के नाम पर अधिकारी मनमानी कर रहे छापेमारी कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे है। इस छापेमारी से पूरे व्यापारियों में भय व्याप्त बना हुआ है। उन्होंने ज्ञापन के मध्यम से व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने की मांग की है। इस दौरान पुनीत अग्रवाल, नितिन सरावगी, नितिन सिंहल, अरशद खान, खालिद, अंकुर, अभय जैन, जीतू सोनी, ब्रिज बिहारी सोनी, जय किशन प्रेमाणि, सुरेश साहू, अनूप सहगल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






