झांसी। मोठ थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से ट्रेक्टर सवार दो की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक ग्राम तलेहरा निवासी वीरेंद्र राजपूत 55 वर्षीय अपने साथी वट्टू ठाकुर 40 के साथ ट्रेक्टर से सवार होकर मोठ की ओर जा रहे थे। जैसे वह लोग ट्रेक्टर से नेशनल हाईवे 27 बलहोरी के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज गति से भारी वाहन ने ट्रेक्टर में टक्कर मार दी। जिससे ट्रेक्टर पलट गया और उसमे सवार दोनो लोगों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






