Home उत्तर प्रदेश तनख्वाह 80 हजार पढ़ाते नही चार घंटे, रजिस्टर में हो रहे फर्जी...

तनख्वाह 80 हजार पढ़ाते नही चार घंटे, रजिस्टर में हो रहे फर्जी हस्ताक्षर

24
0

झांसी। भले ही मोदी और योगी सरकार निर्धन और अशिक्षित लोगों को शिक्षा निशुल्क शिक्षा देकर देश के भविष्य को उज्जवल बनाने के कितने भी प्रयास कर ले। लेकिन सरकार से 80 हजार रुपया लेने वाले निठल्ले और कामचोर शिक्षक सरकार के प्रयासों पर जमकर पानी फेर रहे। ऐसे ही कुछ निठल्ले हजारों रुपया सरकारी वेतन लेने वाले सरकार के हर घर शिक्षा के मंसूबों पर जमकर पानी फेर रहे। ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया जहां बबीना ब्लॉक में स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाए ओर शिक्षक वेतन तो हजारों रुपया ले रहे लेकिन स्कूल में चार घंटे भी नही बैठते। उनके हाजिरी रजिस्टर पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर दिए जाते है और और जब कोई शिकायत पर स्पष्टि करण होता है तो जबाव भी इसका एक ही रहता है, हम हस्ताक्षर करके दवा लेने गए थे। ऐसे निठल्ले सरकारी टीचरों की कई दर्जन भर शिकायते जिम्मेदार अफसरों के पास है, लेकिन कार्यवाही के नाम पर सब शून्य है। सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने वाले ऐसे सरकारी टीचरों की एक ग्राम प्रधान ने पोल खोल कर रख दी है।मामला बबीना ब्लॉक के गणेश पुरा लहर ठकूर पुरा पंचायत का है। गणेश पुरा के प्रधान रविंद्र कुमार उर्फ राघवेंद्र ने 17 नंबर 2022 को गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला पहुंचे जहां उन्होंने अपने मोबाइल में इस प्राइमरी स्कूल का सारा नजारा कैद किया। उन्होंने रजिस्टर में स्कूल से गायब शिक्षकों की हाजिरी देखी और उसके बाद वहां के स्टाफ से वार्ता की तो स्टाफ ने बताया की आज शिक्षिका और शिक्षक आए नही, जब उनसे पूछा गया की हस्ताक्षर किसने किए तो कर्मचारियों ने बताया एक दिन पहले हस्ताक्षर हो जाते है नही तो हम लोग कर देते है। जब ग्राम प्रधान ने स्कूल के बच्चों से जानकारी ली तो बच्चों ने बताया आज स्कूल में कोई पढ़ाने नही आया उन्हे स्कूल के कर्मचारी पढ़ा रहे। ग्राम प्रधान ने इसकी सारी वीडियो रिकॉर्डिंग ए बीएसए को भेजते हुए कार्यवाही की मांग की। शिक्षा विभाग इस पूरे मामले को दबाने में जुट गया है। इसलिए खाना पूर्ति करने के लिए टीचरों से स्पष्ट कर्ण मांगा है। अब देखने वाली बात होगी की लगातार नदारत रहने वाले और सरकार का हजारों रुपया वेतन लेकर देश के भविष्य को बर्बादी पर छोड़ने वाले ऐसे शिक्षकों पर क्या कार्यवाही होगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here