झांसी। प्रत्येक वर्ष की भांति आज महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर बड़ा गांव गेट पर वीरंगना महारानी को श्रद्धांजलि देने हेतु दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी वार्ड नंबर 20 वासियों ने दीप जलाकर रानी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए रानी लक्ष्मीबाई की छायाप्रति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर सभी लोगो को मिठाई बांटी। सभी ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बाई जी की वीर गाथा को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजेंद्र पचौरी सदस्य जिला कार्यवसमिति, शहर मंडल महामंत्री अमित बुधौलिया, राजेश तिवारी, नरेश शर्मा, भोलाशंकर सेन, एड.विकास शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, लकी साहु, विपिन सेन, शंकर सेन, हेमंत, जीतू, शशांक, जीनू झां, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पं अमित गोलू महाराज कहा कि हमारी झांसी की पहचान हमारी रानी साहब से ही है। हम सभी को रानीसाहब के पद्चिन्हो पर चलने का प्रयास करते हुए अपने समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निरवहन करना चाहिए और उनसे साहस और बलिदान की पराकाष्ठा को समझना और सीखना चाहिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






