झांसी। जनपद के विकास को तेज गति प्रदान करने के लिए सरकार के साथ साथ समाजसेवी संस्थाएं भी लगातार कार्य कर रही। लेकिन इन कार्यों को पूरा करने के बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा जाता की उनकी हालत क्या है। समाजसेवी संस्थाओं द्वारा यात्रियों ओर आम जन को धूप बारिश से बचने के लिए चौराहों पर बनाए गए बस स्टॉप अपनी दुर्दशा पर आसू वहा रहे। इनकी देखभाल नगर निगम नही कर पा रहा ओर न ही समाजसेवी संस्थाएं।कचहरी चौराहा हनुमान मंदिर के पास, जेल चौराहा, सहित कई प्रमुख चौराहों पर बने बस स्टॉप की हालत बिगड़ती जा रही है। दुर्गंध गंदगी के अंबार के साथ टूटी कुर्सियां पड़ी है, जिन पर लोग बैठते तक नही। इसके आलावा बस स्टॉप में लगी लाइट बंद पड़ी है। जिससे रात के अंधेरे में अपराधी लोग भी इसमें बैठ जाते है और मोका पाते ही किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते है। यह बड़ा विषय है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






