Home उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस का वार्डो में बैठक और भ्रमण का...

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस का वार्डो में बैठक और भ्रमण का दौर शुरु

25
0

झांसी। आगामी निकाय चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में वार्डो में बैठक और भ्रमण शुरु हो गया है। इस क्रम में वार्ड नं. 2 तालपुरा में आबिदा खान के एवं वार्ड नं. 56 टौरिया नरसिंह राव में शंकर तिवारी के संयोजन में बैठक हुई। इसके उपरान्त वार्डो का भ्रमण किया। इधर शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय मानिक चौक में कार्यवाहक शहर अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें भाजपा छोड़कर श्याम उपाध्याय व सुरेश सोनकर के साथ दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में शहर अध्यक्ष ने वार्ड नं.4 खुशीपुरा में महमूद खांन,वार्ड नं. 9 हंसारी में अवध कुमार श्रीवास,वार्ड नं. 11बाहर सैंयर गेट में सुरेश सोनकर, वार्ड नं. 12 स्कूलपुरा में सौरभ यादव एवं वार्ड नं. 57 में विनोद विलियम को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त कर मनोनयन पत्र दिए। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष ने कहा कि जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर कांग्रेस की ओर देख रही हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता इदरीश खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने लोगों को बारी बारी से लुटा है और अब भाजपा भय दिखाकर लोगों को डराने का काम कर रही हैं। इस दौरान भरत राय,अमीर चंद आर्य, सोहन तिवारी, शाहरुख खांन, राजकुमार फौजी,मनोज तिवारी,दीपक नैक्या, गौरव त्रिपाठी,रंजन सक्सेना, मजहर अली, मुनीर, जहीर,मकसूद भाई,हजरत खान, मेवालालभण्डारिया,रशीद मंसूरी, गौरव कंचन आदि उपस्थित रहें। संचालन युवराज सिंह यादव ने किया। आभार वशीमउद्दीन ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here