झांसी। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एसएसपी के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सीपरी बाजार पुलिस को देर रात सफलता मिल गई। सीपरी पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान ग्वालियर रोड से तीन युवकों को चार किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक देर रात एसएसपी के निर्देशन में सीपरी बाजार थाना प्रभारी जेपी पाल पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे तभी करारी मोड़ के पास से तीन युवक बाइक से आते दिखाई दिए जो पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने शक होने पर घेराबंदी करते हुए तीनो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हस्तनापुर निवासी नकुल पाल, विनोद राजपूत तथा तीसरे ने अपना नाम गोपाल पुरा निवासी द्रागपाल बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






