Home उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार की इबारत लिखने पर ग्राम प्रधान और विकास अधिकारी के खिलाफ...

भ्रष्टाचार की इबारत लिखने पर ग्राम प्रधान और विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बड़े चैनल की आड़ लेकर अफसरों पर दबाव बनाने का प्रयास तेज

24
0

झांसी। प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कराने वाली योगी सरकार का खौफ नही है। बेखौफ होकर स्टेडियम बनाने के नाम पर लिखी जा रही भ्रष्टाचार की इबारत की सूचना मिलते ही जांच कराकर जिला प्रशासन ने जरह कला ग्राम प्रधान सहित विकास अधिकारी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा दिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद निजी टीवी न्यूज के बड़े चैनलों की आड़ लेकर अफसरों पर मुकदमा समाप्त कराने का दबाव बनाया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक खण्ड विकास अधिकारी मोंठ के पत्र संख्या-1260 / मनरेगा सेल / शिकायत / स्पष्टीकरण / 2022-23 दिनांक 27 सितम्बर 2022 के ग्राम पंचायत जरहाकला में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य लम्बे समय से बन्द होने, मिनी स्टेडियम की कुल प्राक्कलन धनराशि 46.90 लाख रूपये के सापेक्ष उपलब्ध कराये गये बिलो के आधार पर मनरेगा योजनान्तर्गत कुल 23.08 लाख की सामग्री का भुगतान किया किये जाने, जिसकी स्थलीय जाँच हेतु त्रिस्तरीय समिति द्वारा जॉच आख्या में भुगतान की गयी कुल धनराशि में से उपलब्ध एम०बी० अनुसार कुल 12.58 लाख रूपये की धनराशि का उपभोग करने इसके अतिरिक्त अवशेष सामग्री 10.50 लाख रूपये का उपभोग अभी तक नहीं न करने तथा मौके पर लगभग मात्र 0.72 लाख रूपये धनराशि की सामग्री उपलब्ध जाने, शेष धनराशि लगभग 9.78 लाख रूपये के सापेक्ष न तो मौके पर कार्य पाया और न ही कार्यस्थल पर सामग्री उपलब्ध पायी गयी। अतः धनराशि के गबन के मामले में ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार के विरूद्ध सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मोंठ के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here