झाँसी। जिले भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गयी। वही समाजसेवी संस्था अक्षय जन सेवा समिति के स्थानीय कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी. सर्वप्रथम समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने दोनों महापुरषों के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण कर उनको नमन किया. उसके उपरांत समिति के सभी सदस्यों को सत्य और निष्ठा के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्गों पर चलकर ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। हर तरह का भेदभाव समाप्त कर लोगों को एकजुट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी को सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी, अनीता सुरेन्द्र बसेड़िया , आशा यादव, सीमा शर्मा, बृजेश शर्मा, प्रीति रायकवार,अरुण पचौरी, अनिल जयसवाल,संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल व आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






