झांसी। एलआईसी1 के अभिकर्ता लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के आवाहन पर लियाफी झांसी के अध्यक्ष ज्योति गुप्ता के नेत्तव में आज हड़ताल पर रहे। लंबे समय से एलआईसी के अभिकर्ता बीमाधारको को पॉलिसी में बोनस बढ़ाने ,पॉलिसी से जी एस टी हटाने, वित्तीय लेन देन पर व्याज कम करना ,अभिकर्ताओं की ग्रेजुटी बढ़ना,अभिकर्ताओं की पेंशन योजना आदि मांगों को लेकर अभिकर्ताओं ने पूर्ण रूप से विश्राम दिवस मनाते हुए निगम प्रशासन के प्रति विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर कमलेश कुमार कृष्णा,रवि कांत गुप्ता,राजेंद्र कुमार ,विभोर श्रीबास्तव , सुशील केसरी,मनीष यादव,लक्ष्मण राय,सुनील शुक्ला,शुखलाल ,मनोज कोरी,संतोष खरे ,नरेंद्र साहू,सुरेश प्रजापति भारत सिंह,मोतीलाल ,राजबल गौतम,नईम उल्ला अंसारी, बॉबी,कंसोरिया,हरिओम कुशवाहा आदि अभिकर्ता मोजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






