झांसी। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पुलिस चिकित्सालय में प्रभारी फार्मेसी अधिकारी डॉ आई०सी०सचान के मुख्य आतिथ्य, डॉ अनिल कुमार निरंजन की अध्यक्षता व डॉ संजय राजपूत के संचालन में धूमधाम से मनाया गया।लोगों की जिंदगी से जुड़ी है फार्मेसी इसका मजबूत होना जरूरी”विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर इस बार फार्मासिस्ट डे की “थीम” स्वस्थ दुनिया के लिए फार्मेसी एकजुट है |डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ अनिल निरंजन ने बताया कि इस महत्वपूर्ण संवर्ग को उचित सम्मान और स्थान देने की मांग की है ।चिकित्सा क्षेत्र में औषधियों की विश्वसनीयता गुणवत्ता व सही सलाह जरूरी है। औषधियों की खोज के बाद सही भंडारण सही वितरण और सही सलाह से मानव जीवन को बचाया जा सकता है ।डॉ अनिल निरंजन ने कहा कि कोविड-19 काल में फार्मासिस्टों “मास्टर की” के रूप में अपने आप को प्रस्तुत किया। उत्तर प्रदेश में सवा लाख फार्मासिस्ट पंजीकृत हैं।फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त फार्मेसिस्ट सदस्यों ने भागीदारी कर विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर डा ओपी चौधरी , राघवेंद्र सिंह, डा राम बंसल, बृजनंदन राजपूत ,के पी सिंह ,अर्चना सचान, सतीश उपाध्याय ,अभिषेक गुप्ता ,सुरेंद्र सोनी ,दीप अग्रवाल, सुनील तिवारी ,अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे । आभार व्यक्त डॉ राघवेंद्र सिंह ने किया |
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






