Home उत्तर प्रदेश मारपीट में घायल की मौत, सड़क पर शव रखकर हंगामा, चौकी प्रभारी...

मारपीट में घायल की मौत, सड़क पर शव रखकर हंगामा, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, दो हिरासत में

27
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम करारी में दस दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना में घायल की मौत हो जाने से अक्रोशित परिजनों ने चौकी और अस्पताल के बीच शव सड़क पर रखकर हंगामा काटते हुए कार्यवाही की मांग की। वही चौकी प्रभारी को एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी के कड़े तेवर देख पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक 11 सितंबर को मोबाइल फोन पर हुई गाली गलौज के बाद ग्राम करारी निवासी पंकज परिहार की लाठी डंडा से मारपीट कर दी थी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना की घायल पंकज की पत्नी प्रियंका ने सीपरी थाना में भोला गुर्जर और कल्लू गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इधर घायल पंकज का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना अक्रोशित परिजनों ने सुबह शव को विश्विद्यालय चौकी और सड़क के मध्य रखकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर सीओ सिटी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। परिजनों को किसी प्रकार समझा बुझा कर उनकी दूसरी तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। इधर पुलिस ने हमला बार कल्लू गुर्जर और भोला गुर्जर को हिरासत में ले लिया। वही दो अन्य की तलाश की जा रही। वही एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर ग्रासलैंड चौकी प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here